गंगापार, नवम्बर 7 -- विकास खंड मेजा के नौ समितियों में डीएपी की उपलब्धता न होने की दशा में संबधित समितियों के किसान समितियों पर उपलब्ध एनपीके खाद खरीदकर चना, मटर, सरसों, मसूर की फसल बोआई कर रहे हैं। साधन सहकारी समिति लक्षन का पुरा के सचिव आशीष शुक्ल ने बताया कि उनकी समिति पर 20 टन एनपीके खाद पहुंची थी, जिसमें चार टन खाद बिक चुकी है, 16 टन खाद गोदाम में पड़ी है। बताया कि इस बार किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी। डीएपी की रैक जल्द प्रयागराज पहुंचने वाली है, रैक आते ही सभी समिमियों में डीएपी पहुंचने लगेगी। सचिव ने बताया कि उनके समिति पर अब तक 60 टन एनपीके पहुंच चुकी है। बताया कि इसी तरह साधन सहकारी समिति नेवढ़िया में 40 टन, एपीएस मौजूद है, जबकि पथरा में 20 टन, पीपरांव में 60 टन पहुंची थी, दस टन एनपीके बिक चुकी है। सुजनी समोधा में 40 टन ...