मथुरा, अगस्त 30 -- अमरनाथ विद्या आश्रम के खेल परिसर में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द का जन्म दिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने मेजर ध्यान चन्द के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर कबड्डी, रस्साकसी, क्रिकेट, बॉलीबॉल, आर्म रैसलिंग, रिंग रेस, बैडमिण्टन, बैलेन्स रैस, जिमनास्टिक, लम्बी कूद, खो-खो, कैरम आदि खेलों की प्रतियोगितायें विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों के मध्य कराई गईं, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बड़े जोश व उत्साह के साथ भाग लिया। प्रधानाचार्य डा. अरूण कुमार वाजपेयी ने विद्यार्थियों को खेल शपथ दिलाते हुए की। उन्होंने सभी को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिवस राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि खेलों को सभी के जीवन का अभिन्न अंग होना चाहिये, खेल...