सीतामढ़ी, दिसम्बर 20 -- मेजरगंज। प्रखंड कार्यालय स्थित 20 सूत्री कार्यालय में शुक्रवार को 20 सूत्री कार्यक्रम समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने की। बैठक में विधायक अनिल कुमार, उपाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि चंदन प्रताप सिंह, बीडीओ चंदन कुमार, बीपीआरओ विशाल राव सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं 20 सूत्री समिति के सदस्य मौजूद थे। बैठक में बाल विकास परियोजना में भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया रहा। विधायक व 20 सूत्री अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों ने सीडीपीओ पर अवैध उगाही का गंभीर आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध जिलाधिकारी को प्रोसिडिंग के माध्यम से अवगत करा कार्रवाई की मांग की। साथ ही इस मामले को विधानसभा में उठाने की भी बात कही। कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों से तीन हजार रुपये प्रति माह वसूल...