लोहरदगा, दिसम्बर 12 -- लोहरदगा, संवाददाता। बलदेव साहू महाविद्यालय लोहरदगा क्रिकेट स्टेडियम में रांची विश्वविद्यालय के सौजन्य और बीएस कॉलेज के तत्वावधान में चल रहे पांच दिवसीय अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला शुक्रवार को खेला गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच बलदेव साहू महाविद्यालय लोहरदगा और एसएस मेमोरियल महाविद्यालय रांची के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए बलदेव साहू महाविद्यालय लोहरदगा की टीम ने 22.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 127 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एस एस मेमोरियल महाविद्यालय रांची की टीम ने 22.5 ओवर में 08 खोकर 131रन बनाकर मैच जीत लिया। बीएस लोहरदगा टीम की ओर से सर्वाधिक अमित कुमार गुप्ता ने 20 गेंद में 24 रन बनाए। एसएस मेमोरियल महाविद्यालय की टीम के ओर से सर्वाधिक 24 गेंद 44 रन बनाए। एसएस ...