कुशीनगर, दिसम्बर 22 -- फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। 20वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में एनई रेलवे की टीम ने मेजबान आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर को 93 रनों से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। फाजिलनगर के पावानगर महावीर इंटर कॉलेज के राज मालती स्टेडियम में आयोजित इस मैच में उम्दा गेंदबाजी के लिए एनई रेलवे के खिलाड़ी निशांत राय को मैन ऑफ द मैच चुना गया। रविवार को सुबह दस बजे से शुरू हुई इस क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में फाजिलनगर के कप्तान शहीम हसन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी एनई रेलवे टीम की शुरुआत काफी धीमी रही। बाद के खिलाड़ियों ने मैच को संभालते हुए निर्धारित 30 ओवरों के मैच में नौ गेंद शेष रहते सभी विकेट गंवाकर 243 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें कृतज...