कानपुर, सितम्बर 21 -- आस्ट्रेलिया-ए टीम तीन वन-डे मैचों की सीरीज खेलने के लिए 27 सितंबर को शहर आ रही है। भारत-ए और आस्ट्रेलिया-ए के बीच 30 सितंबर, तीन अक्तूबर और पांच अक्तूबर को वन-डे मैच खेले जाएंगे। मेजबान और मेहमान दोनों ही टीम के खिलाड़ियों का मैन्यू (डाइट चार्ट) फाइनल हो गया है। टीम के खिलाड़ी होटल लैंडमार्क में रुकेंगे। शहर आ रही आस्ट्रेलिया-ए टीम के खिलाड़ियों के लिए चिकन टिक्का, रोस्ट चिकन, मेरिनेटेट चिकन, चना मसाला, कोफू, नान रोटी डिनर में होगा। वहीं, नाश्ते में फ्रूट्स, मिक्स दालें, मिक्स स्टीम वेजिटेबल का स्वाद चखेंगे। जबकि भारतीय-ए टीम के खिलाड़ी मल्टीग्रेन, पास्ता के साथ नारियल पानी, मिक्स जूस, सैडविंच, मिनी पिज्जा का आनंद उठाएंगे। खाने में कवाब, दाल, लहसुनी पालक, ब्लैक दाल, मिस्सी रोटी, फिश कवाब, थाई वेज ग्रीन करी और बाजरे क...