बेगुसराय, अक्टूबर 5 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। श्री दुर्गा प्लस टू विद्यालय मेघौल में पुस्तकालय भवन निर्माण की योजना से शिक्षा प्रेमियों व बुद्धि जीवियों में प्रसन्नता है। विधायक निधि की 14 लाख रुपए की प्राक्कलित राशि से श्री दुर्गा प्लस टू विद्यालय में पुस्तकालय भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय विधायक राजबंसी महतो ने किया। स्कूल प्रधान मधुसूदन पासवान ने पुस्तकालय भवन निर्माण कार्य को हरी झंडी मिलने पर प्रसन्नता जताते हुए बताया कि विद्यालय में पुस्तकालय भवन नहीं होने से कठिनाई हो रही थी। स्कूल के स्थापना काल से ही विद्यालय में जलधारी सिंह पुस्तकालय का संचालन किया जा रहा है। इस पुस्तकालय में हजारों की संख्या में दुर्लभ पुस्तकें हैं जो जगह व रखरखाव के अभाव में दीमकों का आहार बन रही हैं। उन्होंने बताया कि इन पुस्तकों को स्कूल के दो ...