गाज़ियाबाद, जुलाई 7 -- उपलब्धि गाजियाबाद, संवाददाता। श्रीलंका में आयोजित मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेघा मित्तल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए हैमर थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। मेघा इससे पहले भी कई प्रतियोगिता में मेडल जीत चुकी हैं। श्रीलंका में पांच एवं छह जुलाई को 38वीं मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित की गई थी।इसमें भारत के अलावा श्रीलंका और पाकिस्तान के मास्टर्स खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। महिंद्रा राजपक्षे स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में वेस्ट मॉडल टाउन में रहने वाली मेघा मित्तल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैमर थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल जीत जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने अपने व्यस्त दिनचर्या में से समय निकालकर इस प्रतियोगिता के लिए काफी मेहनत की थी। वे महामाया स्टेडियम में खेल का अभ्यास करती हैं। मेघा दिल...