चाईबासा, जून 19 -- गुवा। मेघाहातुबुरु सेल क्षेत्र स्थित सामुदायिक भवन परिसर के केबल टीवी कंट्रोल रूम में 19 जून गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब वहां कार्यरत कर्मचारी अरविंद कुमार शर्मा संदिग्ध परिस्थिति में मृत पाए गए। अरविंद कंट्रोल रूम की कुर्सी पर टेबल के सहारे बैठे अवस्था में मृत मिले। घटना की जानकारी मिलने के बाद किरीबुरु थाना प्रभारी रोहित कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अरविंद कुमार शर्मा को 18 जून की शाम सीने में हल्का दर्द की शिकायत थी। उन्होंने अस्पताल जाकर जांच कराने की बात भी अपने साथियों से कही थी। हालांकि वे सेल किरीबुरु अस्पताल गए या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। आज गुरुवार सुबह जब सामुदायिक भवन का केयर टेकर वहां पहुंचा तो उसने देखा कि कंट्रोल रूम का दरवाजा ...