शिलॉन्ग, जून 10 -- मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय दिलाने का वादा किया है। मंगलवार को उन्होंने कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सनसनीखेज राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में तेजी से सुनवाई हो। इस बारे में मीडिया से बात करते हुए संगमा ने कहा, 'हां, हम चाहते हैं कि न्यायिक प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी हो। इसे सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार की तरफ से जो भी कदम उठाने की जरूरत होगी, हम वह करेंगे और यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि मुकदमा तेजी से आगे बढ़े।' सीएम ने यह घोषणा मेघालय पुलिस द्वारा राजा रघुवंशी मर्डर केस के सफलतापूर्वक सुलझाने के बाद की। संगमा ने मामले को कुशलतापूर्वक संभालने के लिए मेघालय पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि, 'पुलिस टीम ने अपराध की कड़ियों को बहुत तेजी से ...