पीलीभीत, अगस्त 27 -- बिलसंडा। बैकर्स समिति की बैठक में पिछले सप्ताह सीसीएल पत्रावलियों में लापरवाही दिखाने वाली बैंक शाखाओं ने मंगलवार को रिकार्ड 68 समूह खातों के सीसीएल स्वीकृति पत्र बांटे। समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये जिला अधिकारी के निर्देश के क्रम में मंगलवार को सीसीएल मेगा शिविर विभिन्न बैंकों में आयोजित हुआ। खंड विकास अधिकारी अमित शुक्ला की अध्यक्षता में विकास खंड कार्यालय में सीसीएल कैंप का आयोजन हुआ। जिसमें जिले से आए डीएमएम अवधेश उपाध्याय, एडीओ आईएसबी पंकज शर्मा, बीएमएम इम्तियाज अहमद, मो नजीर, प्रमोद कुमार वर्मा और बैंकों के शाखा प्रबंधक व प्रतिनिधिउपस्थित रहे। बीडीओ ने बताया कि सीसीएल कैंप में बैंक ऑफ बड़ौदा बिलसंडा ने दस, पंजाब नेशनल बैंक ने सात, बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने आठ, बैंक ऑफ इंडिया ओडाझार ने दस, पंजाब सिंध ब...