गढ़वा, सितम्बर 23 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत रक्तदान अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्थानीय सीएचसी में मेगा रक्तदान शिविर लगाकर 20 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर का उद्घाटन सीएचसी प्रभारी डॉ दिनेश कुमार व अन्य लोगों ने किया। मौके पर प्रभारी डॉ दिनेश ने कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ा मानवीय दायित्व है। रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है। इसलिए यह दान सबसे श्रेष्ठ दान माना जाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से न केवल दूसरों को जीवनदान मिलता है, बल्कि रक्तदाता स्वयं भी स्वस्थ रहते हैं। नियमित रक्तदान से शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया तेज होती है, जिससे व्यक्ति ऊर्जावान महसूस करता है। नियमित रक्तदान से शरीर में आयरन की अधिकता नियंत्रित रहती है। उससे हृदय रोग, लीवर की समस्या और स्ट्रोक जैसी गंभीर ब...