मेरठ, जून 16 -- जेलचुंगी स्थित उपकेंद्र परिसर में उपभोक्ताओं की बिजली संबंधित समस्याओं के समाधान को मेगा शिविर आयोजित हुआ। पहले दिन 48 उपभोक्ताओं की समस्याएं दर्ज हुईं। सर्वाधिक समस्याएं बिजली बिल नहीं मिलने और त्रुटिपूर्ण बिल से संबंधित रहीं। उपभोक्ताओं ने मीटरों से संबंधित शिकायतें की। मुख्य अभियंता मेरठ जोन प्रथम मुनीश चोपड़ा और अधीक्षण अभियंता शहर प्रशांत कुमार के निर्देशन में आयोजित मेगा कैंप में सुबह से लंच तक उपभोक्ताओं की भीड़ रही। 48 उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज हुईं। संजयनगर निवासी मोहित तीन-चार महीनों से मीटर नहीं बदलने को लेकर परेशान थे। स्मार्ट मीटर उपभोक्ता कालियागढ़ी निवासी प्रमोद कुमार ने आठ महीनों से बिजली बिल नहीं मिलने की शिकायत की। शिविर में आए हर दूसरे उपभोक्ता की शिकायत थी कि बिजली बिल नहीं मिल रहा या बिजली बिल गलत आ ...