चतरा, सितम्बर 21 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। रविवार को प्रखंड सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा की ओर से मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ न्याय बोर्ड चतरा तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में मुख्य अतिथि ने लोगों को कानून से संबंधित विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाज में प्रचलित कुरीतियाँ जैसे अंधविश्वास, डायन-भूत की अफवाहें, दहेज प्रथा, बाल विवाह, भ्रूण हत्या तथा बालिकाओं के साथ होने वाले अत्याचार आज भी बड़ी सामाजिक समस्याएँ हैं। इन बुराइयों के खिलाफ सभी को जागरूक होकर कानूनी सहायता का उपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान लाभुकों को 20 लाख रुपये का सांकेतिक चेक वितरित किया गया। वहीं पेंशन योजनाओं का लाभ, जॉब कार्ड और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं ...