वाराणसी, जनवरी 20 -- वाराणसी। काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति वाराणसी, बीएनआई वाराणसी रीजन एवं रोटरी वाराणसी रीजन की ओर से 25 जनवरी को मेगा रक्तदान शिविर पीएनयू क्लब में लगेगा। आयोजन समिति के सदस्य राजेश कुमार गुप्ता, केआरके अध्यक्ष नीरज पारिख एवं रोटेरियन अमित गुजराती ने तेलियाबाग स्थित रेस्टोरेंट में प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महाशिविर में 555 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। इस शिविर में बनारस के कुल 7 प्रमुख ब्लड बैंक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...