गाजीपुर, जून 15 -- सेवराई, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय सेवराई गांव के उत्तर मोहल्ला को शनिवार को हॉटस्पॉट के तहत बिजली विभाग ने सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान 12 उपभोक्ताओं के लोड बढ़ाए गए। सात पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। 12 बकायेदारों का संयोजन विच्छेदन किया गया। एसडीओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि अधिक लॉस वाले एरिया उत्तर मुहल्ला क्षेत्र में अवर अभियंता राजकुमार सहित 20 स्टाफ द्वारा मेगा अभियान चलाया गया। बताया कि बिजली आपूर्ति के लिए लगे 100 केवीए के ट्रांसफार्मर पर कनेक्शन से अधिक लोड डाला जा रहा है, जिससे वह बार-बार जल जा रहा है। स्थानीय लोगों को बार-बार बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। लगातार ट्रांसफार्मर जलने की शिकायतों और उपभोक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए विभाग ने इस क्षेत्र को 'हॉटस्पॉट' घोषित किया है। जांच अभ...