बस्ती, दिसम्बर 12 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए मेंहदावल ब्लॉक इस वर्ष पूरे बस्ती मंडल में अव्वल रहा है। ब्लॉक से सर्वाधिक 1087 बच्चों ने आवेदन किया है, जो शनिवार को होने वाली प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। यह संख्या मंडल के सभी ब्लॉकों में सबसे अधिक है। पूर्व बीईओ ज्ञानचंद्र मिश्र ने बताया कि नवोदय चयन प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें बेहतर शिक्षा का अवसर देना है। मेंहदावल क्षेत्र में शिक्षकों की प्रेरणा और अभिभावकों की बढ़ती जागरूकता की वजह से आवेदन संख्या जिला ही नहीं, बल्कि पूरे मंडल में शीर्ष पर पहुंची है। संतकबीरनगर जनपद के कुल 3818 आवेदनों में मेंहदावल ब्लॉक ने 1087 आवेदन के साथ प्रथम स्थान पाया है। वहीं सिद्धार्थनगर में ...