चक्रधरपुर, सितम्बर 6 -- चक्रधरपुर।दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन का वर्किंग कमेटी की बैठक शनिवार को आद्रा रेल मंडल के आद्रा जे एम विश्वास भवन में आयोजित होगा। इस बैठक में भाग लेने के लिए मेंस यूनियन के चक्रधरपुर शाखा का एक प्रतिनिधि मंडल आद्रा के लिए रवाना हो गया है। प्रतिनिधि मंडल में मेंस यूनियन चक्रधरपुर शाखा के रमाशंकर साहू, बसंत प्रधान, राजेश श्रीवास्तव, विश्वजीत बड़ाईक, मनोज दास, पी के वर्मा,राजबहादुर क्षत्री आदि चक्रधरपुर गोमो पैंसेजर से आद्रा के लिए रवाना हो गए। इस बैठक में आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महासचिव गौतम मुखर्जी, केंद्रीय सदस्य आशिष मुखर्जी, मलय बनर्जी आदि शामिल होकर रेलवे कर्मचारियों की समस्या, पेंसन, बोनस, कर्मचारियों के कार्यशैली, कार्यस्थल को व्यवस्थित करने इत्यादि मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। रेलवे में मेंस यूनियन ...