बदायूं, जून 7 -- उझानी, संवाददाता। उझानी के कुड़ानरसिंहपुर गांव स्थित मेंथा फैक्ट्री अग्निकांड में लापता हुए मजदूर मुनेंद्र के परिजनों ने शुक्रवार सुबह उसके अवशेषों का अंतिम संस्कार कर दिया। गुरुवार रात फैक्ट्री के मलबे से मिली राख और हड्डियों के टुकड़ों को परिजनों ने मुनेंद्र का मानते हुए दाह संस्कार किया, हालांकि डीएनए रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। प्रशासन फैक्ट्री में मिले संदिग्ध अवशेष मान रहा है, इधर, मुजरिया थाना क्षेत्र के बिचौला गांव निवासी मुनेंद्र के परिजन उसका शव मानते हुये शुक्रवार सुबह एक पोटली में भरकर गांव लाए और नम आंखों से अपने खेत में अंतिम संस्कार किया। परिजनों ने कहा जब अधिकारी कहते हैं कि कोई नहीं मरा, तो फिर मलवे से मानव अस्थियां कैसे मिलीं। वह भी वहीं से जहां भाई पुष्पेंद्र और गजेंद्र ने पहले ही दावा किया था कि मुनेंद्र ...