साहिबगंज, जुलाई 11 -- राजमहल, प्रतिनिधि। तीनपहाड़-राजमहल के बीच चलने वाली टीआर पैसेंजर ट्रेन गुरुवार को 55 मिनट देर से खुलने के कारण यात्रियों को परेशानी हुई। जानकारी के अनुसार राजमहल से दोपहर 12:20 में खुलने वाली टीआर पैसेंजर ट्रेन पावर ब्लॉक, ट्रैफिक ब्लॉक सहित अन्य मेंटेनेंस कार्य होने के चलते 55 मिनट देर यानी दोपहर 1: 15 बजे राजमहल से खुली। इस दौरान कई रेल यात्रियों को अधिक किराया देकर सड़क मार्ग से अपने गंतव्य स्थल पर जाना पड़ा। इसबीच स्टेशन प्रबंधक दिलीप कुमार साहा ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य को लेकर दोपहर 12:20 बजे खुलने वाली ट्रेन 55 मिनट विलम्ब से खुली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...