बलिया, जनवरी 13 -- बेल्थरारोड। बिल्थरारोड- किड़िहरापुर रेलखंड पर मंगलवार को मेंटेनेंस के चलते मधुबन ढाले को सुबह से शाम तक के लिए बंद कर दिया गया था। इसके कारण वाहनों को दूसरे मार्गो से अधिक दूरी तय कर गंतव्य की ओर जाना पड़ा। पूर्वोत्तर रेलवे सलेमपुर के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर अनिल कुमार ने पत्र जारी कर यह कार्य मंगलवार की सुबह 10 से शाम चार बजे के बीच किया गया। निर्धारित अवधि के दौरान सड़क मार्ग का यातायात अस्थाई रूप से नियंत्रित और बाधित रहा। रेलवे विभाग के अनुसार यह तकनीकी कार्य सुरक्षित रेल संचालन की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है। मशीन पैकिंग, ओएचई रख रखाव के चलते तथा समपार पर कार्य करने वाली टीमों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात नियंत्रण आवश्यक है। इस मेंटेनेंस कार्य से क्षेत्रीय रेल सेवा और अधिक सुरक्षित और सुगम बन जाएगी।

हिंदी...