बदायूं, अक्टूबर 2 -- बदायूं। जिले की दोनों चीनी मिलों का मेंटीनेंस अधूरा है, लेकिन दोनों मिलों की ओर से पेराई की संभावित तिथि जारी कर दी गयी है। डीसीओ ने पत्र मिलने के बाद मिल प्रबंधन ने समय से मेंटीनेंस कार्य पूरा कराने को कहा है। दोनों मिल समय से मेंटीनेंस कार्य पूरा करने में लगी हैं। शेखूपुर मिल में 30 फीसदी मेंटीनेंस बाकी है। दि किसान सहकारी चीनी मिल शेखूपुर में 70 फीसदी मेंटीनेंस का कार्य हो चुका है जबकि 30 फीसदी यहां मेंटीनेंस का कार्य बाकी है। बिसौली की यदु शुगर मिल ने 75 फीसदी मेंटीनेंस का कार्य पूरा करा लिया गया है, यहां 25 फीसदी मेंटीनेंस बाकी है। दोनों मिलें मेंटीनेंस का शेष काम पूरा करने में लगी हैं। इधर दोनों चीनी मिलों ने गन्ना विभाग के लिए संभावित पेराई तिथि के बारे में अवगत करा दिया है। बिसौली की यदु शुगर मिल ने पेराई शुरू...