जमशेदपुर, अक्टूबर 5 -- रीजन 1 की ओर से शनिवार को मेंटल हेल्थ वीक का शुभारंभ उत्साहपूर्वक किया गया। पहले दिन दो प्रमुख कार्यक्रम मेंटल हेल्थ रैली और जागरूकता सत्र हुए। एग्रिको ट्रांसपोर्ट ग्राउंड से निकली भव्य रैली का नेतृत्व आरसी अशोक खंडेलवाल, जेडसी पुष्पलता और जेडसी शशि गाडिया ने किया। इसमें लायंस, लियो और विभिन्न क्लबों के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। मेंटल हेल्थ एवं वेलनेस को-ऑर्डिनेटर्स डॉ. मंजू रानी सिंह और विनीता शाह ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला। दूसरा कार्यक्रम बीपीएम स्कूल में जीवन एनजीओ के सहयोग से हुआ, जिसमें वक्ता सुचिता त्रेहान, तमाल बिस्वास और पूरबी चटर्जी ने आत्महत्या रोकथाम, तनाव प्रबंधन और भावनात्मक संतुलन पर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया और अनुभव साझा किए। इस अवस...