बुलंदशहर, सितम्बर 12 -- बुलंदशहर, संवाददाता। नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शुक्रवार को जनपद स्तरीय समृद्धि उत्सव का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार और प्रधानाचार्य सविता प्रजापति ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं ने विभिन्न विषय पर आधारित कला समेकित शिक्षण शास्त्र विधाओं में प्रतिभाग किया। प्रतिभा, नवाचार और रचनात्मक प्रस्तुतियों की सभी अतिथियों ने सराहना की। प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज भैंसरोली की शिक्षिक राधिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी विद्यालय की अन्य शिक्षिकाओं द्वितीय स्थान और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिक श्वेता गोयल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ. नरेश कुमार, दीपा व भारती रहे। मंच सं...