जहानाबाद, अगस्त 26 -- प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए नेत्रदान राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा पर निकाली गयी भाव जागरूकता रैली जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। सदर अस्पताल के जीएनएम स्कूल में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा पर मंगलवार को भाव जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र प्रसाद के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस रैली का उद्देश्य जनमानस में नेत्रदान के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना और मृत्यु के बाद भी जीवनदान के संदेश को जन-जन तक पहुंचना है। सिविल सर्जन के द्वारा लोगों को बताया गया कि प्रत्येक व्यक्ति को नेत्रदान करना चाहिए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मृत व्यक्तियों के नेत्र से दृष्टिहीन व्यक्तियों के जीवन में नया उजाला दिया जाता है। नेत्रदान करने वाले मृत व्यक्तियों का नाम गोपनीय रखा जाता है। साथ ही साथ डॉ...