हजारीबाग, जुलाई 6 -- टाटीझरिया प्रतिनिधि टाटीझरिया प्रखंड और आंगो थाना क्षेत्र के पलमा के नारायण कुमार महतो पिता दुलारचंद महतो का शव पुलिस ने गत 3 जुलाई को जंगल में पेड़ से लटका हुआ बरामद किया था। घटना के चौथे दिन रविवार देर शाम को प्रशासनिक शिथिलता से निराश परिजन और ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार किया। रविवार को झारखंड आंदोलनकारी व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रनाथ भाई पटेल पलमा पहुंकर परिजनों को ढाढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन कार्यवाई करने में कोताही बरत रही है। नामजद अभियुक्त पर कार्यवाई नहीं की गई है। संदिग्ध परिस्थिति मामलों में 108 बीएनएस के तहत तत्काल गिरफ्तारी किया जाता है लेकिन पुलिसिया कार्यवाई से ग्रामीण और वह संतुष्ट नहीं हैं। पटेल जहां से शव बरामद हुआ था वहां पहुंचे और घटना का जायजा लिया। एसडीपीओ विष्णुग...