देहरादून, सितम्बर 5 -- मृत महिला के बैंक खाते से धोखाधड़ी से 8.50 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। शिकायत पर बसंत विहार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बसंत विहार थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह रावत ने बताया कि सुभाष ध्यानी निवासी लेन 11, विजय पार्क ने तहरीर दी। तहरीर में कहा कि उनकी बेटी नीलम ध्यानी का निधन 9 मार्च 2022 को गंभीर बीमारी के कारण हो गया था। नीलम की मृत्यु के बाद उनके बैंक खाते की जांच करने पर पता चला कि रोहित कांडपाल निवासी सरस्वती भवन, बैंक कॉलोनी, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश और उनके साथी अभिलाष ने विभिन्न तारीखों मेनीलम के खाते से कुल 8,50,800 रुपये अपने खातों में ट्रांसफर किए। आरोप है कि रोहित कांडपाल उनकी पुत्री का मुंहबोला भाई था। जिसके कारण नीलम को उस पर भरोसा था। जब सुभाष ने रोहित से उक्त राशि वापस मांगी तो...