घाटशिला, सितम्बर 9 -- जादूगोड़ा। यूसील तुरामडीह के मृत ठेका मजदूर जयराम हांसदा के आश्रितों के समर्थन में यूसील तुरामडीह, नरवा पहाड़ एवं जादूगोड़ा के लगभग एक हज़ार ठेका मजदूरों ने मंगलवार सुबह से ही हड़ताल की घोषणा कर दी। जबकि तुरामडीह के ठेका मजदूरों ने गेट जाम कर स्थायी कर्मचारियों को भी अंदर प्रवेश करने पर रोक लगा दिया गया है। मजदूरों की माँग है की मृतक के पत्नी सोमवारी हांसदा को कंपनी में स्थायी नौकरी, मुवाब्जा समेत तीनो बच्चो को कंपनी के स्कूल में निःशुल्क शिक्षा प्रदान करवाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...