मथुरा, जून 8 -- कोतवाली पुलिस ने शनिवार को दो अलग स्थानों से 10 महिलाओं को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया। सभी के विरुद्ध चालान कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई। मंदिरों में और उसके आस-पास बैग, पर्स मोबाइल, चेन आदि छीनने और चोरी करने की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिये पुलिस द्वारा चोरों की धरपकड़ जारी है। शनिवार को एसएचओ प्रशांत कपिल के निर्देशन में अपराध निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, श्री बांकेबिहारी पुलिस चौकी इंचार्ज शिव कुमार शर्मा, उप निरीक्षक स्मिति पवार, हेड कांस्टेबल विमल कुमार, कांस्टेबल बिजेन्द्र शर्मा, लवकुश, अर्चना आदि ने रेल वे स्टेशन के पास से सीमा देवी, पिंकी, हीना कुमारी निवासी हाडी पीपली, थाना मनासा, नीमच, मध्य प्रदेश, रवीना देवी निवासी चंदौली, थाना नीमच, मध्य प्रदेश, सोनिया सेवी, रेखा देवी निवासी धारू हेडा, धानी कॉलोनी, रेवाड़ी...