ललितपुर, जनवरी 24 -- अहिरवार समाज महापंचायत समाज के सर्वांगीण विकास के लिए अच्छे निर्णय ले रही है। तालबेहट में ब्लाकस्तरीय बैठक के दौरान मृत्युभोज और नशाखोरी रोकने के साथ ही समाज सुधार, संगठन की मजबूती और अनुशासन से जुड़े पंद्रह महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से मंथन किया गया। अम्बेडकर पार्क तालबेहट में ब्लॉकस्तरीय सामाजिक विचार गोष्ठी में समाज के वरिष्ठजनों, बुद्धिजीवियों, युवाओं, मातृशक्ति की उपस्थिति में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समाज में मृत्युभोज प्रथा को पूर्ण रूप से समाप्त किया जाएगा, ताकि अनावश्यक आर्थिक बोझ से परिवारों को राहत मिल सके। इसके अलावा किसी भी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक, पारिवारिक कार्यक्रमों में शराब आदि नशा करने वालों पर सख्त सामाजिक कार्रवाई होगी। विवाह जैसे पवित्र आयोजनों में नशा करने पर सामाजिक बहिष्कार व आर्...