इटावा औरैया, नवम्बर 17 -- महायज्ञ के भंडारे में 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पाया प्रसाद फोटो.37. प्रसाद वितरण कर भंडारे का शुभारंभ करते महंत हरभजन दास महाराज फोटो.38. भंडारे का प्रसाद लेने के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब इटावा, संवाददाता। शहर के रामलीला रोडस्थित हिंदू हॉस्टल ग्राउंड पर आयोजित हुये 1108 कुण्डीय मृत्युंजय माँ पीतांबरा महायज्ञ की शनिवार को पूर्णाहुति के बाद यज्ञ स्थल पर रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। लगभग 50 हज़ार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने सुसंस्कारित प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को कृतार्थ किया। भंडारे का शुभारंभ यज्ञ सम्राट रामदास महाराज एवं पिलुआ धाम के पीठाधीश्वर महंत हरभजन दास महाराज ने स्वयं श्रद्धालुओं को प्रसाद देकर किया। महायज्ञ की दिव्यता और गुरुचरणों की कृपा से वातावरण दिनभर आध्यात्मिक ऊर्जा और सामूहिक सद्भाव स...