लखनऊ, दिसम्बर 21 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। सरकारी आवास पर आठ साल से काम करने वाले सफाईकर्मी ललित वाल्मीकि के निधन की सूचना पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी रविवार को परिवारीजनों से मिलने पहुंचे। ललित बीते आठ साल से मंत्री नंदी के सरकारी आवास पर साफ-सफाई का काम कर रहे थे। मंत्री ने निशातगंज के पेपर मिल कॉलोनी स्थित ललित के आवास पर शोकाकुल परिवारजनों को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देते हुए आजीवन हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। नंदी ने कहा कि ललित कर्मठ व निष्ठावान कर्मचारियों में एक थे। उनका असामयिक निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...