बहराइच, सितम्बर 6 -- फखरपुर। थाना क्षेत्र के बंभौरा गांव निवासी राम संवारे यादव पुत्र राम प्यारे यादव मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। 14 अगस्त को मजदूरी करते समय कुछ लोगों ने धारदार हथियार से सिर पर हमला कर घायल कर दिया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। शुक्रवार को विधान सभा संयोजक गौरव वर्मा, एसडीएम अखिलेश कुमार, अभिषेक शुक्ल, श्यामजी त्रिपाठी ने मृतक राम संवारे के आश्रित को घर पहुंच कर दो लाख रुपये का चेक सौंपा। गौरव ने बताया कि पीड़ित परिवार को आवास, शौंचालय, पेंशन सहित सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इस मौके पर सचिन श्रीवास्तव, राम मनोहर यादव, महावीर राय आदि मौजूद रहे। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...