हापुड़, जनवरी 21 -- धौलाना। थाना क्षेत्र के खिचरा मार्ग पर सड़क हादसे में हुई बाइक सवार युवक की मौत के मामले में भाई की तहरीर पर पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में जिला बुलंदशहर थाना गुलावठी के गांव फकाना निवासी सतेंद्र ने बताया कि उसका छोटा भाई रोहित 14 जनवरी को औ‌द्योगिक क्षेत्र में खिचरा की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह श्री जी मेट रेड प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे बाइक सवार ने भाई को टक्कर मार दी। जिससे भाई रोहित की मौके पर ही मौत हो गई थीं। वहीं बाइक चालक अपनी बाइक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया था। थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष चौहान ने बताया कि बाइक के नंबर से चालक को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही पकड़कर उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...