चंदौली, नवम्बर 1 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते सोमवार को एक बालिका से दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने के मामले में पीड़ित परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं। आरोप है कि आरोपियों के परिजन पीड़ित पक्ष पर सुलह का दबाव बना रहे हैं हालांकि पुलिस पीड़ितों की समुचित सुरक्षा का दावा कर रही है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई के तुरंत बाद आरोपियों के बड़े भाई ने पीड़ित परिवार को फोन पर धमकी देना शुरू कर दिया। उसने परिवार से थाने जाकर यह लिखवाने को कहा कि रंजीत और लखन इस मामले में शामिल नहीं हैं। पीड़ित परिवार ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और कानून व्यवस्था में विश्वास जताते हुए पुलिस से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। बीते 27 अक्तूबर की देर शाम अपने चाचा के घर से लौट रही एक बालिका को कुछ...