मुंगेर, सितम्बर 2 -- धरहरा, एक संवाददाता। दरियापुर विक्रमपुर गांव में जमीनी विवाद के दौरान हुई चिकित्सक पंकज कुमार सिंह की मौत के दूसरे दिन सोमवार को पूर्व ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने मृतक की पत्नी मुन्नी देवी एवं पुत्रों आशुतोष कुमार सिंह व समर सिंह से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। शैलेश कुमार ने कहा कि पंकज कुमार सिंह का निधन न केवल परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने हरसंभव सहयोग और सहायता का भरोसा दिलाया। गांव के लोग बताते हैं कि पंकज कुमार सिंह अपने सेवाभाव और सरल स्वभाव के कारण सभी के चहेते थे। मंत्री के आगमन के दौरान चिरंजीवी सिंह, पवन सिंह, साजो सिंह, चंचल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी वहां मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...