हजारीबाग, जून 14 -- केरेडारी।प्रतिनिधि एनटीपीसी के बीजीआर कम्पनी में मृतक बसंत कुमार के पत्नी को पांच लाख रुपये का नगद राशि देने और एक पुत्र को 18 वर्ष पूरे होने के बाद कम्पनी में नौकरी देने के आश्वासन पर 24 घण्टे के बाद कम्पनी के मुख्य गेट से धरना व जाम हटाया लिया गया।मालूम हो कि उपर्युक्त कम्पनी में 12 जून को दोपहर में कार्यरत बेंगवरी गांव निवासी बसन्त कुमार, पिता खीरु साव की मौत सल्फास की गोली खाकर आत्मा हत्या कर लिया था।।इसके विरोध में परिजन एवं ग्रामीण नौकरी व उचित मुआवजे के मांग को लेकर कम्पनी के मुख्य गेट पर टेंट लगाकर शव के साथ घरना प्रदर्शन पर बैठ गए थे।माइनिंग के वर्कशॉप और माइंस को खनन कार्य पूरी तरह ठप कर दिया था।इस धरना प्रदर्शन को समाप्त कराने को लेकर सीओ रामरतन वर्णवाल, थाना प्रभारी विवेक कुमार और पगार ओपी प्रभारी विक्की ठा...