अररिया, जनवरी 19 -- नरपतगंज, एक संवाददाता। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के अंचरा पंचायत में कार्यरत 45 वर्षीय पीआरएस अनमोल कुमार पासवान की गुरुवार की सुबह ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन होने के बाद शनिवार को मनरेगा का कार्यालय परिसर में मनरेगा कर्मियों ने उनके तेल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर दो मिनट तक मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। इस मौके पर प्रखंड मनरेगा संघ के अध्यक्ष गांधी कुमार रोडिया ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि महज 45 वर्ष की उम्र में अनमोल कुमार के निधन हो जाने से उनके परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट गया है। इस दु:ख के घड़ी में संघ के सभी सदस्य गमगीन परिजनों के साथ है। उन्होंने सरकार से मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी एवं उचित मुआवजा देने की मांग की। इस मौके पर मनरेगा प्रखंड संघ के अध्यक्ष...