महाराजगंज, दिसम्बर 20 -- झुलनीपुर। निचलौल थाना क्षेत्र के ढेसो पुल के पास शनिवार की रात में बोलेरो की चपेट में आने से टीन शेड में सो रहा युवक सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। आर्थिक तंगी से जूझ रही मृतक की बुजुर्ग मां को बेटे के ब्रह्मभोज के लिए ग्रामीणों और प्रशासन ने आर्थिक सहायता भी दी है। शुक्रवार को एसडीएम सिद्धार्थ गुप्ता और एसओ अखिलेश कुमार वर्मा ने मृतक की मां को कम्बल दिया और एसडीएम ने लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को बगल के गांव रामचन्द्रही में ग्राम सभा की भूमि को चिन्हित कर आवासीय पट्टा देने और ग्राम प्रधान से उसका आवास बनवाने का निर्देश दिया। समाजसेवियों ने बुजुर्ग महिला के टूटे टीन शेड को रहने योग्य बनवाने के लिए आर्थिक मदद दी है। एसडीएम ने मृतक के मूल निवास तहसील गोला गोरखपुर के राजस्व कर्मचारियों से...