बिहारशरीफ, अगस्त 28 -- जनसुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती पहुंचे मलावां हिलसा, निज प्रतिनिधि। जनसुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार भारती अपनी टीम के साथ गुरुवार को हिलसा प्रखंड के मलावां गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। साथ ही हरसंभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना में सीमेंट फैक्ट्री जिम्मेवार है। फैक्ट्री के ही ट्रक ने टेम्पो को कुचल दिया था। फैक्ट्री को सभी मृतकों के आश्रितों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि घटना के दिन भी लोगों ने फैक्ट्री के खिलाफ नाराजगी दिखाते हुए सड़क जाम की थी। हालांकि, फैक्ट्री मालिक से समझौता कर झूठा आश्वासन देकर जाम हटवा दिया गया। घटना के पांच दिन बाद मंत्री, विधायक आकर आंसू बहाते हैं। इससे लोगों का नाराज होना स्वाभाविक है। अब तक इन आश्रि...