मुजफ्फर नगर, जनवरी 14 -- जोली गंग नहर पुल के पास हुए सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। भोपा थाने पर दी तहरीर में दरकशा ने बताया कि उसका पति राजा उर्फ रिजवान पुत्र शमशूदीन निवासी मोहल्ला खिड़की आगा, फतेहपुर सीकरी आगरा बीते 20 दिसंबर को नोएडा से भगवानपुर रुड़की जाने के लिए कार किराये पर लेकर जा रहे थे। कार में राजा उर्फ रिजवान के साथ चालक विनोद निवासी नोएडा तथा शिवम सवार थे। आरोप है कि चालक विनोद तेज गति व लापरवाही से वाहन चला रहा था।रात्रि करीब 11 बजे चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर गांव जौली के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे सरकारी नल से टकरा गई थी। हादसे में राजा उर्फ रिजवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे।पुलिस ने ...