बुलंदशहर, जनवरी 9 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के अगवाल गांव के संपर्क मार्ग के निकट खाली प्लाट में मिले अज्ञात युवक के शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। क्षेत्र के अगवाल गांव निवासी आसिफ का अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे से गांव के संपर्क मार्ग पर उनका खाली प्लाट है। जिसमें गुरुवार को एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला था। जिसके चेहरे पर चोट के निशान बने हुए थे और पास में ही खून से सनी ईंट भी पड़ी हुई थी। देखने में ऐसा लग रहा था कि युवक की हत्या करने के बाद शव को फेंका गया है। मौके पर एसपी देहात डा. तेजवीर सिंह, सीओ शोभित कुमार, कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस और फोरेंसिक टीम साथ पहुंचकर जांच की थी। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस लगाताार मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। साथ ही पुलिस आस-प...