हल्द्वानी, दिसम्बर 26 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। उत्तराखंड क्रांति दल ने गौलापार के सीतापुर में करंट लगने से जान गंवाने वाले किसान के परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है। शुक्रवार को ऊर्जा निगम के अधिकारियों को दिए ज्ञापन में कहा कि विभाग की लापरवाही से परिवार के सामने आर्थिक संकट आ गया है। इसके लिए एक सदस्य को नौकरी दी जाए। किसान दया किशन को बुधवार देर शाम खेत में सिंचाई करने के दौरान करंट की चपेट में आने से अपनी जान गंवानी पड़ी। इसके लिए ग्रामीणों ने विभागीय लापरवाही को जिम्मेदार बताया है। यूकेडी ने एसडीओ को ज्ञापन देकर मृतक के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के एक सदस्य को विभाग में नौकरी देने और 25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान, रवि वाल्मीकि, श्याम सिंह नेगी, प्रमोद सती, हरीश ...