लखनऊ, दिसम्बर 22 -- मोहनलालगंज। संवाददाता मृतक किसानों की जगह खड़े होकर करोड़ों की जमीन बेचने वाले तीन जालसाजों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। जालसाजों ने मृतकों की ही नहीं बल्कि विदेश में रह रहे लोगों की भी करोड़ों की जमीन भी अन्य लोगों को खड़ा करके बेच डाली है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। ऐशबाग के सागर स्क्वायर में रहने वाले सैय्यद फरहान हुसैन के पिता मोहम्मद उवैस व चार चाचा के नाम गोसाईंगंज के घुसकर में जमीन है। पिता व चाचा की मृत्यु हो चुकी है। वह 20 अगस्त को जमीन की वरासत कराने मोहनलालगंज तहसील गया तो पता चला कि जमीन गुजरात के रहने वाले व्यक्ति के नाम बिक चुकी है। साथ ही अन्य खातेदार जो विदेश में रह रहे है उनकी जगह भी फर्जी लोगों ने खड़े होकर जमीन बेच डाली है। इसके बाद उसने डीसीपी, दक्षिणी से शिकायत की थी। डीसी...