लखनऊ, दिसम्बर 28 -- उप्र.चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ ने एक बार फिर सरकार से मृतक आश्रितों को योग्यता के आधार पर नियुक्ति दिए जाने की मांग उठाई है। महासंघ के प्रदेश महामंत्री सुरेश सिंह यादव ने कहा कि सरकार का यह निर्णय योग्यता का हनन है। इससे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वर्ग में अधिक रोष व्याप्त है। यूपी मृतक आश्रित सेवा नियमावली में (2025 का 14वां) संशोधन यह कहता है कि अब मृतक आश्रित को उसी समूह यानी ग्रुप सी या डी में नौकरी मिलेगी, जिसमें मृत कर्मचारी सेवा करता था। उच्च समूह जैसे ग्रुप ए व बी में नियुक्ति नहीं मिलेगी। भले ही आश्रित की शैक्षिक योग्यता अधिक हो, जिससे योग्यता के आधार पर उच्च पद पर नियुक्ति का पुराना प्रावधान समाप्त हो गया है। इस संशोधन का उद्देश्य प्रक्रिया को स्पष्ट करना और अनियमितताओं को रोकना है, हालांकि कर्मचारी संगठन लगा...