हमीरपुर, दिसम्बर 21 -- हमीरपुर, संवाददाता। 16 दिसंबर को तड़के यमुना एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर आग से जली स्लीपर बस में सफर कर रही नौरंगा गांव की पार्वती का पांचवें दिन भी कोई सुराग नहीं लगा। मृतका के परिजन उसे आगरा और मथुरा के एक-एक अस्पताल में खोज चुके हैं। पुलिस ने मृतका के दो बच्चों के डीएनए सैंपल भी लिए हैं ताकि शिनाख्त खो चुके शवों से मैच कराया जा सके। प्रशासनिक स्तर पर परिजनों की कोई मदद तक नहीं हो रही है। परिजन नोएडा में अपने घर में पार्वती की खबर के इंतजार में बैठे हैं। थाना राठ के नौरंगा गांव निवासी गोविंददास की 40 वर्षीय पत्नी पार्वती 16 दिसंबर को तड़के यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा से नोएडा की तरफ माइलस्टोन 127 पर हुए दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई थी। पार्वती ने जैसे-तैसे अपनी जान की बाजी लगाकर अपने दो बच्चों को जलती बस से बाहर...