बदायूं, जनवरी 15 -- बदायूं। कूड़ा नरसिंहपुर स्थित बंद पड़ी मेंथा ऑयल फैक्ट्री हादसे में जान गंवाने वाले सुरक्षा गार्ड विवेक यादव के परिवार को सांत्वना देने सपा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मंत्री आबिद रज़ा बुधवार को शेखूपुर विधानसभा के ग्राम पसेई पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर गहरा दुख जताया और कहा कि इस हादसे में जिन परिवारों ने अपने कमाने वाले सदस्य खोए हैं, कहा कि हम उनके साथ मजबूती से खड़ी है। पूर्व मंत्री ने सरकार से मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। बुधवार को पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने डीएम से मामले की मजिस्ट्रेटी जांच कराने और एसएसपी से निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। गांव वालों के आग्रह पर पूर्व मंत्री ने मृतक प...