गोरखपुर, जून 8 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर-वाराणसी हाइवे पर कार की चपेट में आने से मरे युवकों के परिजनों से पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी ने मुलाकात की और ढ़ाढ़स बंधाया। उन्होंने आर्थिक सहयोग भी दिया। जानकारी के मुताबिक, बड़हलगंज क्षेत्र के करवनिया टोला में 31 मई को गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओझौली के सामने हुई कार-बाइक की टक्कर में सुनील कुमार, प्रद्युम्न उर्फ प्रदीप, अरविन्द कुमार व राहुल की मौत हो गई थी। रविवार को चिल्लूपार के पूर्व विधायक/सपा के राष्ट्रीय सचिव विनय शंकर तिवारी गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने सरकारी मदद का भरोसा भी दिलाया। इस दौरान सपा विधानसभा अध्यक्ष अमरजीत यादव, भुवनेश्वर चतुर्वेदी, अजय दुबे, गौरव दुबे, परमानंद दुबे, मनीष पांडेय, जितेंद्र पांडेय, संदीप पांडेय, आदि लोग मौजूद रहे। ...