जौनपुर, अगस्त 28 -- जौनपुर। मछलीशहर पड़ाव पर हुई घटना के बाद परिजनों से मिलने के लिए बुधवार की देर शाम को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे। उन्होने घटनास्थल पर भी पहुंचकर देखा कि कहां घटना हुई थी। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि यह घटना पूरी तरह से प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाना चाहिए। साथ ही साहस का काम करने वाले मृत समीर के परिवार में किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होने कहा कि यह जिला ऊर्जा मंत्री का जिला है। यहां के प्रभारी मंत्री प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हैं। बावजूद इसके इसके तरह की लपरवाही है। उन्होने कहा कि मंत्रीमंडल के लोग केवल कमीशन खा रहे हैं। सबकुछ रामभरोसे चल रहा है। यदि ऊर्जा मंत्री प्रभावी होते...