जौनपुर, जनवरी 20 -- बदलापुर। क्षेत्र के अगरौरा गांव में दो दिन पूर्व अलाव तापते समय जलकर मृत हुई महिला के घर सोमवार को तहसीलदार योगेंद्र पांडेय के नेतृत्व में पहुंची राजस्व टीम ने परिजनों को कम्बल एवं दैनिक उपयोग की वस्तुओं के साथ खाद्यान्न उपलब्ध कराया। तहसीलदार ने परिजनों से दैवीय आपदा राहत कोष से मिलने वाले अनुदान के लिए शीघ्र समस्त कागजात उपलब्ध कराने की बात कही। दो दिन पूर्व उक्त गांव निवासी कामता प्रसाद की पत्नी शांति देवी की अलाव तापते समय झुलसने से मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...